BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: जामिया नगर, नई बस्ती इलाक़े के मुग़ल कम्पाउंड में रहने वाले लोगों ने आज पूरे इलाक़े के लोगों के लिए मिसाल पेश किया. कल शनिवार को अपना गणतंत्र दिवस अपने इलाक़े के आस-पास फैले गंदगी की सफ़ाई करके सेलीब्रेट किया था. और आज रविवार को एक बार फिर से ज़मीन पर उतरे.
बता दें कि इस कम्पाउंड में रहने वाले लोग पिछले कई दिनों से कम्पाउंड में जमा हो रहे नाले के पानी से परेशान थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर फोटो भी डालते रहे. स्थानीय वार्ड काउंसिलर वाजिद खान और एमसीडी के अधिकारियों से शिकायत भी की. लेकिन किसी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. ऐसे में कल शनिवार को यहां के लोग खुद ही नाले और सड़क की सफ़ाई की और आज फिर से एक बार आस-पास के पूरे इलाक़े की सफ़ाई के लिए ज़मीन पर उतरे.
मुग़ल कम्पाउंड में रहने इरशाद अहमद का कहना है कि हमारा मज़हब इस्लाम हमें सिखाता है कि सफ़ाई आधा ईमान है, बावजूद इसके सबसे अधिक हमारे ही इलाक़े गंदे रहते हैं.
वो बताते हैं कि हम ये कोई पहली बार नहीं कर रहे हैं, इससे पहले भी ऐसा किया है. ख़ास तौर पर मैं इस इलाक़े के काउंसिलर वाजिद ख़ान से कहना चाहुंगा कि वो मज़हब व जज़्बाती सियासत के बजाए अपने कामों व ज़िम्मेदारियों पर ध्यान दें. आज दिल्ली का सबसे गंदा इलाक़ा हमारा जामिया नगर है. यानी हमारे विधायक व काउंसिलर दोनों फेल हैं.

उनका ये भी कहना है कि हाल में ही नई बस्ती का रेसिडेन्ट वेलफेयर सोसाइटी भी बना है कि लेकिन वो भी सफ़ाई को लेकर पूरी तरह से नाकाम हैं.
जामिया नगर के लोगों की शिकायत है कि मुस्लिम इलाक़ा होने की वजह से इस इलाक़े पर सरकार कभी कोई ध्यान नहीं देती. यहां के विधायक या काउंसिलर भी इस इलाक़े की स्वच्छता के बारे में कभी कुछ नहीं सोचते. ऐसे में ज़रूरत इस बात की है कि अब खुद ही सफ़ाई के लिए ज़मीन पर उतरा जाए.
यहां के लोगों ने बताया कि गली में सरकार की ओर से लाईट तो लगाई गई है, लेकिन पेड़ों की टहनियों के बढ़ जाने से पूरी गली में अंधेरा रहता है. अंधेरे की वजह से आस-पास के असामाजिक तत्व यहां रात में खड़े होकर शराब पीते हैं, नशा करते हैं. जिससे इस इलाक़े से गुज़रते समय औरतों में हमेशा डर व ख़ौफ़ का माहौल बना रहता है. इस बारे में स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. अब मुग़ल कम्पाउंड के लोगों ने आज पेड़ों की बढ़ी हुई टहनियों को भी काट दिया है ताकि ये गली अंधेरे में ना रहे और उजाला होने की स्थिति में कोई यहां खड़ा होकर शराब या नशा न करे.
बता दें कि आज सफ़ाई अभियान के दौरान यहां के लोगों ने शाहीन बाग़ पुलिस थाना को कॉल करके भी बुलाया और शिकायत कि इलाक़े के लोगों ने नाजायज़ तरीक़े से यहां अपनी कार खड़ी कर रखी हैं. एक कार जिसका शीशा टूट चुका है, अंदर की तमाम चीज़े ग़ायब है, सालों से पड़ी हुई है. पुलिस से गुज़ारिश की कि इसे जल्द से जल्द हटाने का काम करे और नशा करने वालों पर रोक लगाए.
ग़ौरतलब रहे कि इस देश में पिछले कई सालों से स्वच्छता अभियान चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश में स्वच्छता का ऐलान करते हैं. इसके लिए देश के नागरिकों से ‘स्वच्छता टैक्स’ भी वसूल किया जा रहा है. बावजूद इसके राजधानी दिल्ली के बेश्तर इलाक़े ऐसे हैं, जहां आम दिनों में लोग गंदगी की वजह से जाने से भी कतराते हैं.