BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: इंडियन एकेडमी आॅफ़ साइंसेज़, बेंगलुरु ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रोफ़ेसर ज़ाहिद अशरफ़ को अपनी अकादमी का फेलो चुना है. बायोमेडिकल साइंसेज़ में उनके योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है.
देश की प्रतिष्ठित साइंस अकादमियों में से एक इंडियन एकेडमी आॅफ़ साइंसेज़ देश के स्तर पर साइंस शिक्षा कार्यक्रमों और विज्ञान के प्रसार के लिए जानी जाती है. यह फेलो का चयन करके वैज्ञानिकों के अनुसंधान कार्यो को वैश्विक मंच उपलब्ध कराती है.
अकादमी के फेलो डा. अशरफ़ को देश के पैमाने पर विज्ञान का प्रचार-प्रसार करने का अवसर मिलेगा. बता दें कि इससे पहले उन्हें नेशनल एकेडमी आॅफ साइंसेज़, इलाहाबाद भी अपनी अकादमी का फेलो बना चुकी है.
पिछले साल उन्हें प्रतिष्ठित डीबीटी नेशनल बायोसाइंसेज़ पुरस्कार मिला था. वह आईसीएमआर के बसंती देवी अमीर चंद पुरस्कार सहित देश और विदेश में कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं.
