जामिया के छात्रों ने दी पुलवामा के शहीदों को ऋद्धांजलि

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले में शहीद 44 जवानों को आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हज़ारों छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही इन शहीद जवानों की आत्मा की शांति व परिवार वालों के लिए सब्र की दुआएं की.

इस अवसर पर इन युवाओं ने आतंकियों के ख़िलाफ़ अपने गुस्से का प्रदर्शन भी किया और सरकार की मांग की कि सरकार शहीदों के परिजनों को हर मुमकिन सहायता दे और नापाक हरकत करने वाले आतंकी संगठनों और इनके आक़ा पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्यवाही करे.

इस अवसर जामिया के छात्र नेता मीरान हैदर ने कहा कि हमारे शहीदों के खून का एक-एक क़तरा हमारे भारत को मज़बूती देगा और देश के करोड़ों युवाओ को देश की सेवा के लिए प्रेरित करेगा. 

बता दें कि जामिया कैम्पस के अलावा जामिया के छात्रों ने अभी 8 बजे इंडिया गेट पर भी देश पर शहीद सेना के जवानों के लिए कैंडल मार्च करने का ऐलान किया है और पूरी दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वो इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें. 

Share This Article