जामिया छात्रों ने जलाया अर्णव गोस्वामी का पोस्टर, अदालत ने दिया गोस्वामी के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्रों को रिपब्लिक टीवी द्वारा ‘आतंकी’ बताए जाने पर आज नई दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने  एएमयू छात्रों के समर्थन में जामिया कैम्पस में मार्च निकाला और फिर सेन्ट्रल कैन्टीन के क़रीब, पत्रकार अर्णव गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के पोस्टर को आग के हवाले किया.

विरोध-प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों ने मांग की कि रिपब्लिक टीवी को एएमयू छात्रों से माफ़ी मांगनी चाहिए और जिन छात्रों पर भाजपा के नेताओं ने फ़र्ज़ी राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज कराया है उसको वापस लिया जाए. 

जामिया के इन छात्रों ने ये भी कहा कि देश की बिकाऊ मीडिया हर बार जामिया, जेएनयू और एएमयू को बदनाम करने की कोशिश करती रही है. लेकिन हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे. एएमयू छात्रों के इस मुश्किल घड़ी में जामिया के छात्र हर वक़्त हर क़दम पर उनके साथ खड़े हैं.  

दूसरी तरफ़ आज कांग्रेस सांसद शशि थरूर की शिकायत पर पटियाला हाउस की एक अदालत ने वरिष्ठ पत्रकार अर्णव गोस्वामी के ख़िलाफ़ केस दर्ज करने का आदेश दिया है. थरूर ने शिकायत में आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े कुछ दस्तावेज़ चुराकर ग़लत तरीक़े से अपने चैनल पर दिखाया, ताकि टीआरपी बढ़ सके.

इस शिकायत पर अदालत ने सुनवाई करते हुए संबंधित थाना के प्रभारी को आदेश दिया है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जाए. अब इस मामले की अगली सुनवाई चार अप्रैल को होगी.

Share This Article