जामिया के कल्चरल फेस्ट ‘जज़्बा’ में छात्रों ने दिखाया भारतीय सैनिकों के शौर्य का जज़्बा

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के जनसंपर्क कार्यालय और ‘मैड आर्टिस्ट बैंड ग्रुप’ ने मिलकर अंतर विश्वविद्यालय “जज़्बा-19″ नामक दो दिवसीय बहुत ही सफल सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में फैशन शो काफ़ी लोकप्रिय रहा, जिसमें विभिन्न काॅलेजों और विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिय

इस फैशन शो में जामिया के छात्र और छात्राएं भारतीय सेना की वर्दी पहन कर, देशभक्तिपूर्ण गानों की लय के बीच रैंप पर आए. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जैसी शानदार मूंछों के साथ रैंप पर आए छात्र को सबसे अधिक वाहवाही मिली. इस आयोजन के जज थे फैशन जगत की मशहूर हस्ती आकाश अग्रवाल.

जामिया के अलावा मिरांडा हाउस, जानकी देवी, महाराज अग्रसेन और पीजीडीएवी आदि कालेजों के छात्राओं ने सामूहिक और एकल नृत्य पेश किए. जानकी देवी कालेज ने समूह नृत्य की प्रतिस्पर्धा जीती. इस आयोजन के जज थे पंडित बिरजू महाराज के शिष्य राहुल भारती और अय्यूब खान.

इस कार्यक्रम में रजिस्ट्रार ए. पी. सिद्दीक़ी चीफ़ गेस्ट थे. इनके अलावा प्रो. नवेद इक़बाल, प्रो हारून सज्जाद, डॉ. मनसफ़ आलम, डॉ. अरशद आलम सहित बड़ी संख्या में अन्य अध्यापक और छात्र उपस्थित थे.

Share This Article