मुरादाबाद में कांग्रेस की ओर से इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कांग्रेसी ही कर रहे हैं…

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मुरादाबाद: मुरादाबाद में राज बब्बर की जगह शायर इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने के ख़िलाफ़ यहां के कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है. इनकी मांग है कि यहां कांग्रेस फिर से अपना प्रत्याशी बदले और किसी बाहरी को टिकट देने के बजाए किसी स्थानीय नेता को चुनावी मैदान में उतारे.

विरोध कर रहे इन कांग्रेसियों का कहना है कि मौजूदा समय तक इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस के सदस्य तक नहीं हैं और न ही मुरादाबाद की सियासत से कोई लेना-देना है तो फिर किस आधार पर उन्हें टिकट दिया गया है. 

कांग्रेस के संगठन मंत्री देशराज शर्मा का कहना है कि प्रतापगढ़ी बाहरी उम्मीदवार हैं. और अब किसी बाहरी को यहां के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा.

विरोध कर रहे कांग्रेसियों का कहना है कि वो सोमवार को दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपना विरोध जताएंगे. 

गौरतलब रहे कि शुक्रवार रात को कांग्रेस ने मुरादाबाद से राज बब्बर की जगह इमरान प्रतापगढ़ी को टिकट देने का एलान किया था. कहा जाता है कि राज बब्बर ने ही मुरादाबाद से चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा ज़ाहिर की थी, पार्टी हाईकमान ने उनकी बात मानते हुए उनके स्थान पर मुरादाबाद में इमरान प्रतापगढ़ी को प्रत्याशी घोषित कर दिया. राज बब्बर अब फ़तेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से अपनी क़िस्मत आज़माएंगे. 

Share This Article