UPSC सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, कनिष्क कटारिया ने किया टॉप, तीसरे नंबर पर जामिया के जुनैद अहमद

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग ने आज सिविल सेवा परीक्षा —2018 का फ़ाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अक्षत जैन हैं, वहीं तीसरे नंबर पर जुनैद अहमद का नाम आया है.

बता दें कि इस बार IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं.

उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. अगर कोई भी उम्मीदवार इन नतीजों से जुड़ीं और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहता है कि तो वह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से यूपीएससी ऑफिस आ सकता है या फिर  23385271 /23381125 / 23098543 पर फोन कर जानकारी ले सकता है. यूपीएससी उम्मीदवारों के मार्क्स रिजल्ट के 15 दिनों के भीतर जारी कर दिए जाएंगे.

Share This Article