बेगूसराय में हिंसक झड़प, कन्हैया व गिरीराज के समर्थक आपस में भिड़े

Beyond Headlines
Beyond Headlines 1 View
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

बेगूसराय: बेगूसराय में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच यहां से हिंसक झड़प की ख़बर आ रही है. बताया जा रहा है कि बीजेपी व सीपीआई के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं. 

आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने नेता गिरीराज सिंह की जीत का जश्न मना रहे थे, इस बीच सीपीआई के ज़िला कार्यालय के सामने उन पर ईंट-पत्थर से हमला किया गया. वहीं दूसरी तरफ़ सीपीआई कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के लोगों ने उनके दफ़्तर पर हमला किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसा का यह मामला नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक का है. हालात इस हद तक बिगड़ गए कि मौके पर पुलिस तक को बुलाना पड़ गया. यहां के एसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौक़े पर पहुंच चुकी है.

बता दें कि बेगूसराय की दिलचस्प लड़ाई में बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव जीत चुके हैं. हालांकि अभी चुनाव आयोग की ओर से बाजाब्ता तौर पर जीत की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन गिरीराज सिंह 419660 वोटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें यहां 687577 वोट हासिल हुए हैं. वहीं कन्हैया कुमार को 267917 और  राजद के तनवीर हसन को 196800 वोट हासिल हुए हैं. 

Share This Article