जामिया में ‘हुनर से रोज़गार तक’ योजना के तहत बेरोज़गार युवाओं को मुफ़्त हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग बेरोज़गार युवाओं के लिए दस हफ्ते का मुफ्त ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है, जिससे वे टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में ठीक ठाक रोज़गार पा सकें.

भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की तरफ़ से प्रायोजित इस कार्यक्रम के तहत कक्षा 12वीं, 10वीं और 5वीं तक पास, 18 साल से ज़्यादा उम्र के युवाओं को क्रमशः फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट, फूड एंड बेवरेज सर्विसेज़ और हाउस कीपिंग (रूम एटेंडेंट) जैसे तीन क्षेत्रों की ट्रेनिंग दी जाएगी.

पर्यटन मंत्रालय के ‘हुनर से रोज़गार तक’ योजना के तहत यह कार्यक्रम 10 जून, 2019 से शुरू होगा. जो उम्मीदवार इस कार्यक्रम को कम से कम 80 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सफलतापूर्वक पूरा करेंगे, उन्हें सरकार की तरफ़ से स्टाइपेन्ड दिया जाएगा.

टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख प्रोफ़ेसर निमित चैधरी ने बताया कि टूरिज़्म एंड हॉस्पिटैलिटी उद्योग में जामिया के इस विभाग की अच्छी साख़ होने की वजह से यह ट्रेनिंग पूरी करने वाले उम्मीदवारों को रोज़गार पाने में मदद मिलेगी.

जामिया की वेबसाइट https://www.jmi.ac.in में इस ट्रेनिंग के लिए एप्लिकेशन फार्म उपलब्ध हैं. ये फाॅर्म जामिया के टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी विभाग से भी मिल सकते हैं. किसी तरह की एप्लिकेशन फ़ीस नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को सुबूत के तौर पर खुद के बैंक एकाउंट और आधार कार्ड की फोटो कापी देना ज़रूरी है.

ज़्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार एडमिशन कोआर्डिनेटर, मुहम्मद यूनुस खान से फोन नम्बर 9289666336 या ईमेल mkhan52@jmi.ac.in से संपर्क कर सकते हैं. 

Share This Article