India

आधार कार्ड दिखाए बिना अब इन कॉलेजों में नहीं मिलेगी इंट्री

BeyondHeadlines News Desk

जमशेदपुर : झारखंड के महिला कॉलेजों में बाहरी लोगों को अब इंट्री के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. अगर आधार कार्ड नहीं है तो फिर आपको कैम्पस में इंट्री नहीं मिलेगी.

झारखंड के कोल्हान यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती ने बताया कि यह फ़ैसला महिला कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनज़र लिया गया है. इसलिए विश्वविद्यालय के तमाम महिला कॉलेजों में भी यह नियम अनिवार्य रूप से जल्द लागू किया जाएगा. फिलहाल इस पर काम किया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि पिछले साल ही जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के लिए यह नियम लागू कर प्रवेश के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया था, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सके. लेकिन इस नियम को धरातल पर नहीं लाया जा सका. अब वीमेंस कॉलेज समेत ग्रेजुएट कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा में यह नियम लागू किया जाएगा. 

ये पूछने पर कि आख़िर आधार कार्ड ही क्यों? इस पर कहना है कि यूजीसी ने कॉलेजों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि महिला कॉलेजों में आधार कार्ड दिखाने पर ही बाहरी लोगों को इंट्री दी जाए. इसके अलावा छात्राओं के परिजनों को भी कॉलेज में प्रवेश के लिए आधार कार्ड दिखाना होगा. यह भी बताया गया है कि कॉलेज की छात्राओं के लिए भी आईकार्ड अनिवार्य किया जाए.

उन्होंने कहा कि कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा के लिए बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकना, कॉलेज के बाहर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटना रोकना और आए दिन कॉलेज में छात्राओं के सामान की हो रही चोरी को रोकने के लिए इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा. 

Most Popular

To Top