महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस डिफॉल्टर घोषित, उनके साथ 18 मंत्री भी शामिल

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मुंबई :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने पानी का बिल नहीं चुकाने के कारण डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. बीएमसी के मुताबिक़ उनके सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर 7,44,981 रुपये पानी का बिल बकाया है. 

ये पूरा मामला आरटीआई के ज़रिए प्रकाश में आया है. आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने बीएमसी से आरटीआई के ज़रिए यह जानकारी मांगी थी. 

यही नहीं, आरटीआई से मिले दस्तावेज़ ये भी बताते हैं कि फडणवीस के अलावा डिफॉल्टर्स की इस लिस्ट 18 मंत्रियों के नाम भी शामिल हैं. जिनके बंगलों को बीएमसी ने डिफॉल्टर घोषित किया है. उन पर भी पानी का बिल बकाया है. इन 18 मंत्रियों के बक़ाया राशि को जोड़कर देखा जाए तो ये क़रीब 45 लाख रूपये के क़रीब है.

डिफॉल्टर की इस लिस्ट में सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावडे, पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे और रामदास कदम जैसे कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं.

Share This Article