India

चांद आया नज़र, भारत में कल होगी ईद

BeyondHeadlines News Desk

आज मंगलवार की देर शाम असम व मुंबई के कई इलाक़ों में चांद नज़र आ गया है और इसी के साथ देशभर में बुधवार को मुस्लिमों के पावन त्योहार ईद के मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सबसे पहले मिड्ल असम के मंगल दोई और खारो पेटिया इलाक़े में चांद दिखाई दिया और इसके बाद मुंबई व देश के कई हिस्सों से भी चांद दिखने का समाचार मिलने लगा है. बिहार के पुर्णिया शहर में भी चांद देखे जाने की ख़बर आ रही है. यानी अब तय हो गया है कि कल ईद की नमाज़ अदा की जाएगी.

बता दें कि आज दुनिया के ज़्यादातर देशों में आज ईद की नमाज़ पढ़ी जा चुकी है. 

Most Popular

To Top