BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: ग्लोबल पीस इंडेक्स (वैश्विक शांति सूचकांक) में भारत इस साल पांच स्थान फिसल कर 141वें स्थान पर आ गया है. जबकि साल 2018 में जारी किए गए इंडेक्स में भारत का स्थान 137 था.
यही नहीं सर्वाधिक सैन्य खर्च के मामले में भारत, अमेरिका, चीन, सउदी अरब और रूस के साथ पांच शीर्ष देशों में शामिल है. वहीं आंतरिक संघर्ष को लेकर भारत और पाकिस्तान दोनों बराबरी पर हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई थिंक टैंक ‘इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (आईईपी) द्वारा ये इंडेक्स हर साल जारी की जाती है, जिसमें विविध पैमानों पर 163 देशों का मूल्यांकन किया जाता है.
इस इंडेक्स के अनुसार आइसलैंड सबसे शांत देश बना हुआ है. इसके बाद न्यूजीलैंड, आस्ट्रिया, पुर्तगाल और डेनमार्क का स्थान है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान को सबसे अशांत देश माना गया है.

भारत के पड़ोसी मुल्क भूटान 15वें, श्रीलंका 72वें, नेपाल 76वें, बांग्लादेश 101वें और पाकिस्तान 153वें स्थान पर है.