BeyondHeadlines News Desk
New Delhi: जामिया के सोशल वर्क डिपार्टमेंट का रिसर्च स्काॅलर मिनहाज़ अकरम लिखित ‘समावेशी नीति के ज़रिए गुणवत्ता: दिल्ली सरकार की शैक्षिक नीतियों के नतीजे’ को हांग कांग विश्वविद्यालय, हांग कांग एसएआर में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस के लिए चुना गया है. इस पेपर को मिनहाज़ के साथ ही मुहम्मद ज़ाकिर रियाज़ और डा. अश्विनी कुमार सिंह ने मिलकर लिखा है.
इस कांफ्रेंस का विषय है ‘‘चेंज एंड इनोवेशन आॅफ़ बैटर वर्ल्ड: द फ्यूचर आॅफ़ सोशल वर्क प्रोफ़ेशन. यह कांफ्रेंस 27 से 29 जून 2019 को आयोजित होगी. इसका आयोजन हांग कांग सोशल वर्क एसोसिएशन कर रही है.
इस कांफ्रेंस की साइंटिफिक कमेटी ने बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड श्रेणी में छह फाइनालिस्ट में से इसे चुना है. सम्मेलन में मिनहाज़ की तरफ़ से 8 मिनट का प्रेजेंटेशन और 2 मिनट का सवाल जवाब का सत्र चलेगा. इस कांफ्रेंस में मिनहाज़ के साथ उनके साथी मुहम्मद ज़ाकिर रियाज़ भी होंगे. कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए 2000 हांग कांग डालर मिले हैं.
जामिया के सोशल वर्क विभाग में मिनहाज़ का रिसर्च स्कालर के रूप में दिसंबर 2017 में पंजीकरण हुआ था. डॉ. अश्विनी कुमार ने अनुसंधान में उनका मार्गदर्शन किया. वह दिल्ली के ‘प्राइवेट स्कूल में आर्थिक रूप से कमज़ोर बच्चों के सामने पेश आने वाली चुनौतियों और संभावनाओं’ पर अनुसंधान कर रहे हैं. वह सोशल वर्क विभाग से ही अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजयुएट हुए हैं. इस दौरान उन्हें दो बार गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया.
पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान मिनहाज़ दस दिन के स्टूडेंट एक्सचेंच कार्यक्रम के तहत जर्मनी भी जा चुके हैं. साथ ही उन्हें इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोशल साइंसेज़ रिसर्च की तरफ़ से डॉक्टरल फेलोशिप भी मिली है.