India

सरायकेला लिंचिंग मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ़्तार, खरसावां थाना प्रभारी व सिनी ओपी प्रभारी निलंबित, जांच के लिए एसआईटी का गठन

BeyondHeadlines News Desk

सरायकेला: झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले हुए मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने पिटाई करने वाले ग्रामीणों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ख़बर है कि इस मामले का मुख्य आरोपी पप्पू मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पांच अन्य की भी गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया है. वहीं इस मामले में खरसावां थाना प्रभारी चंद्रमोहन उरांव और सिनी ओपी प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही एसआईटी गठित कर जांच शुरू किए जाने की भी ख़बर है. 

ज़िले के पुलिस कप्तान कार्तिक एस. ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में एक नामज़द अभियुक्त है. उस नामज़द अभियुक्त पप्पू मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. 

वहीं एसपी ने बताया कि इस मामले में किस पदाधिकारी ने कहां लापरवाही बरती है, इसकी भी जांच चल रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

Most Popular

To Top