BeyondHeadlines News Desk
रांची : झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को सरायकेला-खरसावां ज़िला का दौरा करेगी.
अयोग की टीम वहां धातकीडीह में क़दमडीहा गांव के तबरेज़ अंसारी की कथित चोरी करने के आरोप में भीड़ द्वारा पिटाई करने, उससे ज़बरदस्ती धार्मिक नारे लगवाने अाैर जेल में हुई उसकी मौत की जांच-पड़ताल करने जा रही है. जांच-पड़ताल के बाद इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी.
आयोग के मुताबिक़ इस मामले की पड़ताल के अलावा ज़िला परिसदन में अल्पसंख्यकों के कल्याण कार्यक्रमों से जुड़े मामलों पर समीक्षा बैठक भी की जाएगी. जिसमें ज़िला के उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक के अलावे आला अधिकारी मौजद रहेंगे.
टीम में आयोग के अध्यक्ष कमाल खान, उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा और अशोक षाड़ंगी शामिल रहेंगे. यह जानकारी अध्यक्ष के आप्त सचिव साक़िब रज़ा ने दी है.