चमकी बुखार से निजात के लिए मुज़फ़्फ़रपुर के श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 दिनों का हवन

Beyond Headlines
Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

मुज़फ़्फ़रपुर :  बिहार में चमकी बुख़ार से होने वाली मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. अब तक इसकी वजह से 170 से अधिक मौतें हो चुकी हैं. इसके अलावा ख़बर है कि ये मुज़फ़्फ़रपुर के आस-पास के ज़िलों में भी मौत होने लगी है. दो बच्चों की मौत पूर्वी चम्पारण ज़िला के कल्याणपुर व मधुबन प्रखंड में हुई है. 

वहीं ख़बर है कि चमकी बुख़ार से बच्चों को निजात दिलाने के लिए रविवार को अखिल विश्व गायत्री परिवार मुज़फ़्फ़रपुर ज़ोन की ओर से श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज के मैदान में हवन किया गया. जौ, काला तिल, सफ़ेद अक्षत, गुड़, गाय का घी, कपूर गिलोय व हल्दी मिलाकर 24 गायत्री मंत्र व पांच महामृत्युजय मंत्रों से विशेष आहुतियां प्रदान की गईं. श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 15 दिनों तक यह चलता रहेगा.

ज़ोन समन्वयक पारिजात प्रसुन ने बताया कि मीनापुर, मोतीपुर, कांटी तथा गायघाट प्रखण्डों के ग्रसित गाँवो में लगातार हवन यज्ञ चलाये जा रहे हैं.  यहां अगले 10 दिनों तक लगातार यह चलता रहेगा.

TAGGED:
Share This Article