BeyondHeadlines News Desk
नई दिल्ली: आप दिल्ली में रहते हैं और उर्दू सीखने की ख़्वाहिश रखते हैं तो आपके लिए ख़ुशख़बरी हैं.दिल्ली उर्दू अकादमी ने एक साल के सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
एक साल का यह कोर्स गैर उर्दू भाषियों के लिए है. इसके लिए कोई फ़ीस नहीं रखी गई है.
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ 11 जुलाई है. और इस कोर्स को करने के लिए आपका इंटरमीडिएट यानी सीनियर सेकेंडरी पास होना ज़रूरी है.
सोमवार यानी 24 जून से इसके फ़ॉर्म उर्दू अकादमी से हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा अकादमी की वेबसाइट https://urduacademydelhi.com से भी डाउनलोड कर सकते हैं.