BeyondHeadlines Correspondent
नई दिल्ली : साल 2017 में अंतर्राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग टूर्नामेंट में भारत का झंडा गाड़ चुके अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अध्ययनरत बिहार के पश्चिम चम्पारण ज़िले के नईमुर रहमान अब बार्सिलोना में आयोजित ‘वर्ल्ड रोलर गेम्स 2019’ में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

बता दें कि ‘वर्ल्ड रोलर गेम्स 2019’ 4 जुलाई से 14 जुलाई तक स्पेन के बार्सिलोना शहर में खेली जाएगी. इसमें दुनिया भर से लगभग 115 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

नईमुर रहमान पश्चिम चम्पारण ज़िले में साठी के कालाबरवां गांव के ओबैदुर रहमान के बेटे हैं. बता दें कि ओबैदुर रहमान भी एएमयू के ही छात्र रहे हैं. इन्होंने यहां से बीटेक किया है. पढ़ाई के दौरान ये इंटर युनिवर्सिटी में अलीगढ़ को हॉकी में रिप्रेजेन्ट भी कर चुके हैं. इनके बेटे नईमुर रहमान एएमयू में 12वीं क्लास के छात्र हैं. और फिलहाल रोलर हॉकी में भारत के प्रतिनिधित्व करने के लिए बार्सिलोना पहुंच चुके हैं.

पिछली बार ‘वर्ल्ड रोलर गेम्स 2017’ चीन के नानजिंग शहर में हुआ था. नईमुर वहां भी भारत की तरफ़ से खेल रहे थे. तब इन्होंने बेस्ट डिफेन्डर का ख़िताब हासिल किया था. सबसे बड़ी ख़ुशी की बात यह है कि चीन को उसी की धरती पर शिकस्त देने में भारतीय टीम सफल रही और सबसे ज़्यादा योगदान नईमुर रहमान का रहा था.

हालांकि इस ‘वर्ल्ड रोलर गेम्स 2019’ में एएमयू से अकेले खिलाड़ी नहीं हैं, बल्कि एएमयू के तीन छात्रों का चयन अंडर-19 राष्ट्रीय स्केटिंग टीम में हुआ है. यानी भारत से चयनित 11 लोगों की टीम में एएमयू के तीन छात्र नईमुर रहमान, तारुख मोहसिन और मोहम्मद अमानुल्लाह फ़ारूक़ी के नाम शामिल हैं.