India

जिस कैप्टन अमानुल्लाह ने पूरी उम्र की देश की सेवा, आज पीट पीटकर मार डाला गया

BeyondHeadlines News Desk

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी ज़िले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने 64 साल के एक रिटायर्ड आर्मी अफ़सर कैप्टन अमानुल्लाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज़ वारदात शनिवार रात कमरौली पुलिस थाने के तहत आने वाले गोदियां का पुर्वा गांव में हुई. पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी.

एएसपी दयाराम के मुताबिक़, उनके बेटे इब्राहिम ने पुलिस को बताया कि रिटायर्ड आर्मी कैप्टन अमानुल्लाह अपनी पत्नी के साथ घर में थे. तभी कुछ लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया. हमलावरों ने अमानुल्लाह के सिर पर वार किया, जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई. जब हमला हुआ तो घर पर माता-पिता के अलावा कोई और मौजूद नहीं था.

एएसपी दयाराम ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

Most Popular

To Top