BeyondHeadlines News Desk
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में एक दलित व्यवसायी की भीड़ द्वारा पीट-पीट पर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.
बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र की नैना ग्रामसभा के एक गांव में 30 साल के शोभनाथ पासवान की डीह बाबा नामक जगह के पास किराने की दुकान है. रविवार सुबह शोभनाथ अपनी दुकान पर बैठा था. इसी दौरान अमित सिंह नामक युवक अपने पांच-छह दोस्तों के साथ वहां पहुंचा. उसने दुकान से नमकीन व बिस्किट खरीदा और बिना पैसा दिए ही जाने लगा. शोभनाथ ने पैसा मांगा तो विवाद शुरू हो गया. पैसा मांगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि उस दलित व्यवसायी की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई.
हालांकि पुलिस के मुताबिक़ अमित सिंह द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर शोभनाथ व उसके भाई ने उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद अमित चार साथियों को लेकर शोभनाथ की दुकान पर पहुंचा. शोभनाथ के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शोभनाथ इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल लाया गया. वहां के चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफ़र कर दिया, लेकिन रास्ते में ही रविवार देर शाम उसकी मौत हो गई.
थाना प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि शोभनाथ के पिता भृगुनाथ पासवान की तहरीर पर पुलिस ने अमित कुमार सिंह सहित चार लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है.
