चोरी के शक में पहले युवक को पहले पीटा, करंट लगाया, पानी भरे ड्रम में उसे डुबोया और फिर लगा दी आग

Beyond Headlines
2 Min Read
(Photo Courtesy: BBC HINDI)

BeyondHeadlines News Desk

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मॉब लिचिंग की एक वारदात में चोरी के शक में हिंसक भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई करने के बाद आग लगा दी. युवक को गंभीर हालत में लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

यहां वो ज़िन्दगी और मौत से जंग लड़ रहा है. इस सिलसिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. ये मामला बाराबंकी जनपद के देवा थाना इलाक़ा स्थित तिन्दोला गांव का है.

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि एक दलित युवक देर रात सुजित गौतम अपनी पत्नी को उसके मायके से लेने सिंदौला गांव जा रहा था कि रास्ते में राघवपुरवा गांव में कुत्ते उस पर भोंकने लगे. इस पर कुछ लोगों ने उसे चोर समझ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. 

इतना ही नहीं, पिटाई के बाद भी चोरी का जुर्म क़बूल नहीं करने पर युवक को करंट लगाया गया और पानी भरे ड्रम में उसे डुबोया. आख़िर में दबंगों ने युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और भाग निकले. इतना ही नहीं, सुजीत के बताए पते से उसके ससुर को भी बुलाया गया और उनकी भी पिटाई की गई. 

सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस युवक को ज़िला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफ़र कर दिया. 

सुजित गौतम की पत्नी पूनम ने देवा थाने में मुक़दमा दर्ज कराते हुए बताया है कि एक दिन पहले उनका हमसे झगड़ा हुआ था. ऐसे में वह अपने मायके चली गई. वो मुझे लेने आ रहे थे कि रास्ते में ये घटना घटी. 

पीड़ित दंपत्ति की तहरीर पर पुलिस ने उमेश यादव और श्रवण यादव नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवक के कमर के निचले हिस्से में पेट्रोल डाल कर आग लगाई गई है जिससे युवक की पीठ और कमर झुलस गई है.

Share This Article