India

काम की ख़बर : आज से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगे

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: दिल्ली वालों के लिए ये काम की ख़बर है. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, या आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर ग़लत है तो उसे आज से ठीक करवा सकते हैं.

दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से 1 सितम्बर से ये अभियान शुरू किया जा रहा है और इसकी आख़िरी तारीख़ 15 अक्टूबर है.

इस अभियान के तहत दिल्ली के वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने के साथ-साथ पुराने वोटर कार्ड में हुई ग़लतियों को भी सुधारा जाएगा. इस दौरान स्थानीय बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) लोगों के घर जाकर भी संपर्क करेंगे और वोटर कार्ड संबंधी समस्याओं के बारे में पता लगाएंगे.

एप और वेबसाइट की भी ले सकते हैं मदद

इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप भी डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर भी ज़रूरी दस्तावेज़ों को अपलोड कर गलतियों को ठीक कराया जा सकता है.

इसके अलावा www.ceodelhi.gov.in वेबसाइट पर जाकर वोटर सेन्टर की सूची देख सकते हैं. www.nvsp.in पर जाकर भी ये सारे काम कर सकते हैं.

दिव्यांग मतदाता ‘1950’ पर कॉल कर ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम’ के लिए सहायता हासिल कर सकते हैं.

Most Popular

To Top