#MeToo

‘लड़कीबाज़ी’ में धरे गए गोदी मीडिया पत्रकार

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली: टीवी9 भारतवर्ष चैनल के पत्रकार अजय आज़ाद के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. ख़बर है कि उन पर हुए इस मुक़दमे में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा है. आरोपी अजय आज़ाद फ़रार बताया जा रहा है.

नोएडा के सेक्टर —20 थाने में एफ़आरआर दर्ज होने के बाद नोएडा पुलिस की तरफ़ से प्रेस ब्रीफ़ में बताया गया कि 04 फ़रवरी, 2020 को टीवी 9 भारतवर्ष चैनल में बतौर ट्रेनी काम करने वाली 2 लड़कियों/पीड़िताओं द्वारा थाना सैक्टर 20 नोएडा आकर एक-एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें बताया गया कि वह दोनों चैनल में आउटपुट विभाग में काम करती हैं तथा आउटपुट विभाग के हेड अजय आज़ाद द्वारा उन्हें ग़लत तरीक़े से छेड़ा गया है तथा फोन द्वारा अश्लील मैसेज किए गए.

पुलिस ने आगे बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सेक्टर —20 पर मु0अ0सं0 105/20 धारा 354/509 IPC तथा 66 IT ACT तथा मु0अ0सं0 106/20 धारा 354/509 IPC तथा 66 IT ACT पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें कि ये ख़बर सोशल मीडिया पर जनवरी महीने से ही चर्चे में है. इस बारे में पत्रकार विनोद कापड़ी अपने ट्वीट के ज़रिए तमाम आरोपों को दुनिया के सामने रखा था. उन्होंने इस संबंध में 18 ट्वीट किए थे. तब ही से अजय आज़ाद चैनल से इस्तीफ़ा देकर फ़रार बताए जा रहे हैं. सुत्रों की माने तो अभी कई और पत्रकार बेनक़ाब होने वाले हैं.

Most Popular

To Top