फ़िलिस्तीन के समर्थन में अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के ख़िलाफ़ मिशिगन यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध-प्रदर्शन

BeyondHeadlines News Desk
BeyondHeadlines News Desk
1 Min Read

अमेरिका की मशहूर मिशिगन यूनिवर्सिटी में पिछले गुरुवार को छात्रों ने फ़िलिस्तीन पर इसराइल के क़ब्ज़े और फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन किया.

छात्रों ने ये प्रदर्शन तब किया जब अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस यूनिवर्सिटी के विज़िट पर आई थीं. छात्रों के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान फ़िलिस्तीन के समर्थन और इसराइल के विरोध में जमकर नारेबाज़ी की गई. प्रदर्शनकारियों ने फ़िलिस्तीनी नरसंहार के ख़िलाफ़ अपने नारों में कमला हैरिस को भी निशाना बनाया.

छात्र नेताओं ने अपने भाषणों में बाइडन प्रशासन की निंदा भी की. बाइडन प्रशासन पर “इसराइली रंगभेदी सरकार” को $3.8 बिलियन की सैन्य सहायता प्रदान करने पर हमला किया.

इस विरोध-प्रदर्शन का आयोजन स्वतंत्रता व समानता के लिए काम करने वाली छात्र संगठन ‘एलाइड फॉर फ्रीडम एंड इक्वलिटी’ से जुड़े छात्रों ने किया था.

TAGGED:
Share This Article