BeyondHeadlines News Desk
इंडिया गेट व उसके आस-पास के मार्गों पर हज़ारों बाइक सवारों का हुड़दंग सोमवार देर रात से मंगलवार तड़के तक चलता रहा. इन्होंने इस इलाके की सड़कों को कुछ देर के लिए अपने कब्ज़ें में ले लिया और खतरनाक स्टंटबाज़ी की. जब मौके से हटाने की कोशिश की गई तब बाइकर्स ने पुलिसकर्मियों पर अचानक पथराव भी किया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें राममनोहर लोहिया अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया.
हुड़दंगियों को रोकने के लिए जब पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो कई लोग अपने वाहन वहीं छोड़कर भाग गए. कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई. 4 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई. 07 युवकों को हिरासत में भी लिया गया. यही नहीं, पुलिस ने 90 वाहनों को खतरनाक ड्राइविंग करने पर जब्त भी किया और 243 वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.
उधर दरियागंज थाना क्षेत्र में स्टंटबाजी किए जाने के दौरान 30 वर्षीय बाइक सवार कालू उर्फ लोकेश गुप्ता की मौत हो गई जबकि उसके दो साथी अकबर व अफ़ज़ल मामूली तौर पर जख्मी हो गए. दोनों घायलों को उपचार के लिए लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला है कि हादसा स्टंटबाजी के दौरान बाइक के अचानक स्लिप होने की वजह से हुआ और इस बाबत आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि इससे पूर्व भी दिल्ली व आस-पास के इलाकों में बाइकर्स ग्रुप्स हुड़दंग मचा चुके हैं.