बिहार निवास पर छात्रों का पुलिस बर्बरता के खिलाफ प्रदर्शन

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

आज दिल्ली में बिहार निवास पर ए.आई.एस.एफ. से जुड़े छात्रों ने पटना में छात्रों की पुलिस द्वारा बर्बर पिटाई के खिलाफ़ उग्र प्रदर्शन किया और पटना विश्व विद्यालय छात्र संघ के महासचिव अंशु कुमारी, दिल्ली ए.आई.एस.एफ. के राज्य अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी एवं सचिव अमित कुमार सहित तीन दर्जन छात्रों ने चाण्क्यपुरी थाने में गिरफ़्तारी दी.

AISF Protest शनिवार को पटना में आर ब्लॉक चौराहे पर लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार छात्रों को सचिवालय डी.एस.पी. मनीष कुमार ने पुलिस हिरासत में लेकर अमानवीय तरीके से पिटाई की. पुलिस हिरासत में लाठियों की पिटाई से जब डी.एस.पी. का मन नहीं भरा, तो डी.एस.पी. ने लात-घूंसों की बौद्दार की. भद्दी-भद्दी गालिया. देने के बाद डी.एस.पी. ने ए.आई.एस.एफ. के छात्रों को नक्सली क़रार दिया तथा दुबारा ए.आई.एस.एफ. के आन्दोलन में दिखाई पड़ने पर गोली मारने की चेतावनी दी.

पुलिस हिरासत में डी.एस.पी. की दरिंदगी के शिकार मगध विश्वविद्यालय सचिव पीयूष रंजन झा, पटना विश्वविद्यालय सचिव मो. हदीश, जिलाध्यक्ष अभिषेक आनन्द, जिला कोषाध्यक्ष सागर सुमन, जिला उपाध्यक्ष महेश कुमार, ए.एन. कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक दुबे, कॉलेज आफ कॉमर्स सह-सचिव साजन झा, बी.डी. कॉलेज सचिव दिवाकर झा, बी.डी. कॉलेज छात्र संघ के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि गोविन्द कुमार गंभीर रूप से घायल हैं,  जिनमें कई छात्र को डॉक्टरों ने नाजुक बताते हुए पी.एम.सी.एच. में भर्ती किया और फिर शाम को छोड़ दिया.

वहीं महिला पुलिस की गैर मौजूदगी में छात्राओं पर आर ब्लॉक पर हुए लाठीचार्ज एवं दूर्व्यहार के मसले को संगठन ने राष्ट्रीय महिला आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भेजने, पूरे मसले को मानवाधिकार आयोग से अवगत कराने का फैसला लिया गया.

दिल्ली राज्य समीति के सचिव अमित कुमार ने ए.आई.एस.एफ. द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पटना में हुई घटना से प्रगतिशील छात्रों के विश्वास को आघात पहुंचा है और साम्प्रदायिक ताक़तों को लगने लगा है कि व्यवस्था उनके हाथ में है.

TAGGED:
Share This Article