ये है मोदी का प्लान-24

Beyond Headlines
1 Min Read

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

नरेन्द्र मोदी 24 अप्रैल की सुबह बनारस पहुंच रहे हैं. इसी दिन वो बनारस से नामांकन कर अपने चुनावी कार्यक्रम का औपचारिक ऐलान करेंगे. नरेन्द्र मोदी का जहाज़ सुबह 8 बजे बाबतपूर हवाई अड्डे उतरेगा.

उसके बाद नरेन्द्र मोदी हैलीकैप्टर के ज़रिए बीएचयू पहुंचेंगे. वहां महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा की प्रतिमा का माल्यार्पण करेंगे. यहीं पर 108 ब्रहमण वैदिक मंत्रों से मोदी का स्वागत अर्चन करेंगे.

यहां से फिर बीएचयू हेलीपैड जाएंगे और हैलीकैप्टर के ज़रिए ही काशी विद्यापीठ पहुंचेंगे. काशी विद्यापीठ के निकट सरदार पटेल की प्रतिमा पर मोदी माल्यार्पण करेंगे. वहीं से मोदी का काफिला नामांकन जूलूस की शक्ल ले लेगा.

मोदी यहां से कचहरी की ओर रवाना होंगे. रास्ते में स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर भी माला चढ़ाएंगे. कचहरी के रास्ते के बीच में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर भी मोदी फूल चढ़ाएंगे और फिर कचहरी परिसर में प्रवेश कर जाएंगे, जहां मोदी चार सेटों में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके बाद मोदी पुलिस लाइन जाएंगे, जहां से वो हैलीकैप्टर के ज़रिए चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो जाएंगे.

यहां पढ़े: यूं बनारस से हारेंगे मोदी!   

Share This Article