भाजपा में शामिल ‘आप’… पार्टी ने बताया दुष्प्रचार

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी पश्चिम बंगाल इकाई ने भाजपा में शामिल होने वाली सभी ख़बरो को सिरे से खारिज किया है. आप की पश्चिम बंगाल इकाई के नेता प्रिंस पाठक ने BeyondHeadlines से बात करते हुए बताया कि यह सारी खबरे बेबुनायाद हैं. अगर भाजपा के पास ऐसे कोई सबूत हैं तो पेश करे, लेकिन अफवाह फैलाने की कोशिश ना करे.

मालूम हो कि राज्य के भाजपा अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई अब खत्म हो गई है, क्योंकि सभी सदस्यों ने भाजपा ज्वाइन कर ली है.

वहीं आप नेता प्रिंस पाठक ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए कहा कि आप के सभी सदस्य सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं, और आप का कोई सदस्य भाजपा में शामिल नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि सिन्हा जिन लोगों का नाम ले रहे हैं, वह कभी पार्टी में थे ही नहीं. अगर वह पार्टी में थे तो सिन्हा बताए कि वह पार्टी में कब और किस पद पर थे?

उन्होंने कहा कि हम प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और लोगों के बताएंगे कि ऐसा कुछ नहीं है और पार्टी में सब ठीक चल रहा है. और अगर ऐसा है तो भाजपा सबूत पेश करे. भाजपा जिन महबूब जाफरी और किशोर झा के नाम ले रही है. वह कभी आप पार्टी में थे ही नहीं. सिन्हा इस तरह की बाते करके जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे है.

मालूम हो कि पार्टी ने पश्चिम बंगाल में चार सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर उसकी ज़मानत ज़ब्त हो गई थी.

Share This Article