अब बाबा अम्बेडकर पर फेसबुक पोस्ट को लेकर महाराष्ट्र में साम्प्रदायिक तनाव

Beyond Headlines
3 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

छत्रपति शिवा जी महाराज, शिव सेना प्रमुख स्वर्गीय बाला साहब ठाकरे की तस्वीरों के बाद अब भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अम्बेडकर की एडिट की हुई फोटो को लेकर महाराष्ट्र के कई इलाकों में साम्प्रदायिक तनाव फैल गया है. अबकी बार बाबा साहब की एडिट की हुई फोटो फेसबुक और वट्सअप पर सर्कुलेट की गई है. जिसकी वजह से फिर से मालेगांव, औरंगाबाद, पुणे, नासिक, कोल्हापुर और कई इलाकों में तनाव फैला हुआ है.

मालेगांव के एक पत्रकार के मुताबिक कल औरंगाबाद के क्रांति नगर इलाका में कथित तौर पर डॉक्टर बाबा साहब अम्बेडकर की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए जाने को लेकर साम्प्रदायिक ताकतों ने मालेगांव में ज़बरदस्त हंगामा किया. शाम के समय मालेगांव के मौसम पुल गैरेज लाइन इलाके में एक खास तबका को कई दुकानों व मकानों पर पथराव किया गया. भड़काव नारे लगाए गए. कई गाड़ियों को नुक़सान पहुंचाया गया. स्टेट ट्रांस्पोर्ट की भी 3 बसों में तोड़-फोड़ की गई. बाद में पुलिस व स्थानीय लीडरों के दखल से किसी तरह से हालात पर काबू पाया गया. लेकिन माहौल अभी भी तनाव ग्रस्त है.

मालेगांव के अलावा तनाव की वजह से महाराष्ट्र के कई इलाकों में दुकानें रविवार को बंद रही और कई जगहों पर बसों पर पथराव किया गया. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर आर पाटिल ने आज यानी सोमवार को कहा कि फेसबुक मामले को सुलझा लिया गया है और ये सभी दंगा भड़काने वाली फोटो एक कट्टरपंथी समूह द्वारा पोस्ट की जा रही हैं. साथ ही बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से हिंसा पर किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है. पाटिल ने साथ ही कहा कि इस तरह के जानबूझकर किए गए प्रयास शहर और महाराष्ट्र के दूसरे हिस्सो में तनाव पैदा करने के लिए किए जा रहे हैं.

पाटिल ने कहा, “पूरे संसार में सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है. इसका यूज अच्छे मक़सद के लिए किया जाता है, लेकिन समाज विरोधी तत्व इसका इस्तेमाल बुरे मक़सद से कर रहे हैं, जैसा कि महाराष्ट्र में कुछ एक घटनाओं में देखने को मिला.”

स्पष्ट रहे कि पिछले सप्ताह शेख मोहसीन सदिक नाम के युवक पर भीड़ ने हमला कर हत्या कर दी. पुलिस ने इस हत्या को शिवाजी और बालठाकरे की फोटो को लेकर पैदा हुए तनाव से जोड़ा. पुलिस ने कट्टर संगठन हिंदू राष्ट्र सेना के 17 सदस्यों को इस मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस ने बाद में बताया कि सदिक ने फोटो अपलोड नहीं की थी.

Share This Article