भगाना बलात्कार मामले को लेकर खोई ज़मीन तलाशने में लगी ‘आप’

Beyond Headlines
2 Min Read
Arvind Kejriwal with Bhagana Rape Victims at Jantar Mantar (Photo By: Mohammad Reyaz)

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित हार के बाद से आम आदमी पार्टी फिर से अपनी खोई ज़मीन तलाशने की कोशिश में लगी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव आज यहां नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर न्याय की मांग कर रहे, हरियाणा के भगाना बलात्कार पीड़ितों से मिले.

उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भगाना मामले को लेकर हरियाणा के गांव गांव जाकर लोगों से मिलेगी. पार्टी उनके साथ है और दलितों को न्याय दिलाकर रहेगी. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि वह दलितों को न्याय के लिए सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर सीबीआई जांच और दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे.

केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा में ऐसा लगता हैं कि वहां पर ना कोई कानून हैं और ना ही कोई संविधान… इसलिए वहां पहले से ऐसा होता आ रहा है. आम आदमी पार्टी इसकी निंदा करती है.

केजरीवाल ने कहा कि वह सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पीड़ितों के लिए न्याया की मांग करेंगे. साथ ही वह सीबीआई जांच की मांग भी करेंगे. उन्होंने कहा कि सरपंच सहित सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए साथ ही सरकार को पीड़ितों के लिए पुनर्वास की सुविधा करनी चाहिए.

वहीं योगेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा में जहां जिस बिरादरी का मौका लगता है वह दलित बिरादरी के साथ अन्याय करने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि 23 मार्च को हरियाणा के भगाना गांव में चार दलित लड़कियों के साथ बलात्कार हुआ था, और 16 अप्रैल से रेप पीड़ित और उनका परिवार जंतर-मंतर पर न्याय की मांग कर रहा है. लेकिन ना तो कांग्रेस सरकार ने और ना ही नयी सरकार का इस ओर अभी तक कोई ध्यान गया है.

उन्होंने कहा कि आप पार्टी भगाना संघर्ष समीति के साथ मिलकर हरियाणा के सभी गावों में जाएगी और लोगों को सच्चाई बताएगी.

Share This Article