दारु और दौलत के नशे में चूर सांसद की बेटी ने ऑटो में मारी टक्कर

Beyond Headlines
4 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : राज्यसभा में भाजपा सांसद कुसुम राय की बेटी की कार की टक्कर से बुरी तरह चोट खाए ऑटो चालक मृत्युंजय सही ईलाज को तरह रहा है. उसका गरीब परिवार दिल्ली के गुरु तेग बहादुर में चल रहे ईलाज से संतुष्ठ नहीं है. उन्हें सांसद से मदद की गुहार लगाई है.

दरअसल, पिछले दिनों नई दिल्ली स्थित संसद मार्ग पर राज्यसभा सांसद की बेटी ने अपनी कार ‘वरना’ से ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो चालक बुरी तरह से घायल हो गया.

मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल ऑटो चालक को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया. रात के डेढ़ बजे पुलिस ने भर्ती तो करा दिया, लेकिन उसको सुबह वहां से डिस्चार्च भी कर दिया. जिससे पीड़ित ऑटो चालक अभी तक अच्छे इलाज के लिए तरस रहा है. हालांकि अब उसका इलाज दिल्ली के गुरू तेग बहादुर अस्पताल में चल रहा है. लेकिन वह वहां के इलाज से वह संतुष्ठ नहीं है.

पीड़ित ऑटो चालक मृत्युंजय कुमार तिवारी (37) ने बताया कि वह मूल रुप से बिहार के शहर बेतिया, जिला पश्चिम चम्पारण का रहने वाला है और वो यहां महरोली में किराए के एक मकान में रहता है. वह दिल्ली में ऑटो चलाता है. उसने बताया कि 16 जून की रात्रि लगभग एक बजे उसने राजीव चौक से अपने ऑटो में एक सवारी को ज़ाकिर नगर छोड़ने के लिए जा रहा था. तभी तेज़ रफ्तार में आती एक ‘वरना’ कार ने उसके ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे उसका ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और वह स्वयं बुरी तरह घायल हो गया. उसकी टांग टूट गई है और शरीर के कुछ और हिस्सों में भी गंभीर चोटें आयी हैं. उसने बताया कि गाड़ी चला रही महिला ने शराब पी रखी थी.

वहीं मौके पर स्थित पुलिस ने महिला को पकड़ लिया और मामला दर्ज कर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने ले गई. जहां महिला की पहचान राज्य सभा सदस्य कुसुम राय की बेटी मधुलिका के रुप में हूई. पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर युवती को तत्काल छोड़ दिया गया. वहीं ऑटो चालक को पुलिस ने गंभीर अवस्था में दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल ईलाज के लिए ले गई.

मृत्युंजय के भाई यशवंत तिवारी ने बताया कि उसके भाई को रात में अस्पताल में भर्ती तो कर लिया गया, लेकिन सुबह वहां से बिना ईलाज के ही भगा दिया. ईलाज के लिए भटक रहे मृत्युंजय के परिजनों ने अब उसे दिल्ली के तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका ईलाज चल रहा है.

वहीं मृत्युंजय ने बताया कि यहां उसका ईलाज सही से नहीं हो पा रहा है. वह चाहता है कि उसे किसी प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया जाए, जहां उसका ईलाज ठीक प्रकार से किया जा सके.

वहीं पीड़ित के भाई यसवंत ने बताया कि क्या दुनिया में गरीब होना गुनाह है? एक सांसद की बेटी ने शराब पीकर मेरे भाई का एक्सीडेंट कर दिया, लेकिन उसे कोई सजा नहीं, कोई कार्रवाई नहीं और मेरा भाई और हमारा परिवार गरीब होने की सजा अब जिंदगी भर भरेगा. पीड़ित अब सांसद परिवार से ईलाज की मांग कर रहा है.

वहीं राज्यसभा सदस्य कुसूमलता की बेटी मधुलिका से BeyondHeadlines ने बात की गई तो उसने पहले तो बात करने से मना कर दिया. लेकिन बाद में उसने कहा कि मामला मेरा वकील देख रहा है आप उससे पुछिए. हमने पूछा कि मैम गाड़ी आप चला रही थी या आपके वकील… लेकिन उन्होंने उसके लिए भी अपने वकील से बात करने को कहा. कुल मिलाकर उन्होंने ठीक से कोई जवाब नहीं दिया है.

Share This Article