नृपेंद्र मिश्रा को मोदी का प्रमुख सचिव बनाए जाने का ‘आप’ ने किया विरोध

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भारतीय दूरसंचार विनिमायक प्रधिकरण (ट्राई) के पूर्व अध्यक्ष को मोदी का प्रमुख सचिव बनाये जाने पर विरोध किया है. पार्टी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव के लिए जिस व्यक्ति का चयन किया है, उसकी अध्यक्ष में रहते हुए उच्चत्तम न्यायालय ने टूजी एस्पेक्ट्रम में हुए करोड़ों के घोटालों में ट्राई को दोषी करार दिया था.

भाजपा सरकार ने 2006 से 2009 तक ट्राई के अध्यक्ष रहे नृपेंद्र मिश्रा को मोदी का मुख्य सचिव बनाया है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही चौंकाने वाली बात हैं कि मोदी सरकार अपनी सुविधा के लिए कानून बदलने पर तुली हुई है. सरकार ने ऐसे विवादास्पद व्यक्ति को प्रमुख सचिव बनाया है, जो कि 2007 में ट्राई का अध्यक्ष रहते हुए भारत के इतिहास में सबसे बड़े घोटाले में संलिप्त हैं. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने दो फरवरी 2012 में घोटाले के लिए ट्राई को जिम्मेदार ठहराया है.

आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस फैसले पर शुक्रवार को लोकसभा में ट्राई संशोधन विधोयक का विरोध कर चुकी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने हित के लिए ऐसा निर्णय लेना खुद एक सवाल खड़े करने जैसा है. साथ ही सरकार इतनी जल्दबाजी में लगी हैं कि वह 48 घंटे में ही विधेयक में संशोधन करने में लगी है.

नृपेंद्र मिश्रा ने 2007 में ट्राई का अध्यक्ष रहते हुए टूजी एक्सपेक्ट्रम की निलामी नहीं करने की शिफारिश की थी. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने दो फरवरी 2012 के फैसले में टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन पर ट्राई की सिफारिशों की आलोचना की थी.

पार्टी ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है. ऐसा करने से देश में निष्पक्षता और नियामकों की तटस्थता कमजोर होगी. इसलिए मोदी सरकार के इस क़दम का पुरजोर विरोध करने की आवश्यकता है.

Share This Article