अपराधीकरण में शामिल विधायकों और उनके रिश्तेदारों को बचाने में लगी भाजपा- आप

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा अपने विधायकों और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामलों को रफा-दफा करने में लगी है. भाजपा केंद्रीय ग्रह मंत्रालय के माध्यम से दिल्ली पुलिस को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.

आप ने कहा कि हाल ही में भाजपा विधायकों और उनके रिश्तेदारों पर दो आपराधिक मामले सामने आए है. लेकिन भाजपा इन मामलों को कमजोर करने के लिए दिल्ली पुलिस पर लगातार दवाब बना रही है कि यह दिखाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं है.

पहला मामला भाजपा कार्यलय में दिल्ली जल बोर्ड के एक जूनियर इंजीनियर को पीटने का हैं, जिसमें भाजपा के राजिंदर नगर से विधायक आरपी सिंह शामिल है. इस इंजीनियर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अवैध ठेका देने से मना कर दिया था, जिस पर इन्होंने इंजीनियर के साथ मारपीट की. इस पर पीड़ित इंजीनियर ने राजेंद्र नगर पुलिस स्टेशन में भाजपा विधायक के खिलाफ लिखित में एफआईआर करने गया तो भाजपा ने पुलिस पर दवाब बनाकर उसकी एफआईआर दर्ज नहीं होने दी. सवाल यह हैं कि पुलिस इस मामले में क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है.

वहीं दूसरा मामला मणिपुर के अखा सालोनी 29 का हैं, जिसकी रविवार को हत्या कर दी गई थी. इमसें एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नामजद अभियुक्त बदरपुर से विधायक रामवीर सिंह भिदूड़ी के करीबी रिश्तेदार हैं.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से अपील की है कि भाजपा द्वारा प्रभावित करने के प्रयास को अस्वीकार करते हुए सभी मामलों की उचित और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए.

Share This Article