केजरीवाल मिलने नहीं आए तो करेंगे बड़ा खुलासा- आवाम

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जिस स्वराज को लेकर आंदोलन शुरु किया और बाद में पार्टी बना ली. अब उसी स्वराज को लेकर पार्टी के कुछ लोग केजरीवाल और पार्टी के अन्य वरिष्ट नेताओं को स्वराज के मुद्दे पर खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं.

आप वॉलेंटियर एक्शन मंच (ए.वी.ए.एम) के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा है कि स्वराज पर खुलकर बात करने के लिए यदि वह तैयार नहीं होंगे तो उनकी तथा अन्य नेताओं की पोल खोलेंगे. उसके पास ऐसे दस्तावेज़ हैं, जिससे आप के कई नेता मुश्किल में पड़ सकते हैं. चर्चा के लिए 24 अगस्त का दिन मुकर्रर किया गया है.

आप वॉलेंटियर ऐक्शन मंच की मीडिया कोआर्डिनेडर गीतांजलि अग्रवाल के अनुसार स्वराज के मुद्दे पर एवीएएम डिबेट करने को तैयार हैं. आप न तो वॉलेंटियर्स के प्रति अपने रवैये की समीक्षा और ना ही स्वस्थ बहस करने को तैयार है.

एवीएएम ने केजरीवाल को लिखे गए पत्र में कहा कि जब आपने स्वराज की बात की थी तब वॉलेंटियर्स ने अच्छे वक्त के सपने देखने शुरू कर दिए थे. वे बौद्धिक लोग नहीं हैं, इसलिए नेतृत्व के लिए आप पर आस थी. जब आपने कहा था कि स्वराज कैसे उनकी दुनिया बदल देगा, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था. अब वे कंफ्यूज हैं क्योंकि अब आप स्वराज के नए मायने पेश कर रहे हैं. आपको इस बात को स्पष्ट करना होगा.

TAGGED:
Share This Article