एम्स अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के समर्थन में मिस्ड कॉल मुहिम

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : एम्स के मुख्य सतर्कता अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के साथ आम आदमी खड़ी हो गई है. पार्टी ने अधिकारी के हक़ के लिए एक मुहिम भी शुरु कर रही है. इसके लिए पार्टी ने एक नंबर जारी किया है. जिस पर मिस्ड कॉल कर चतुर्वेदी के साथ समर्थन जाहिर कर सकते हैं.

पार्टी का आरोप है कि गलत इरादों से सरकार ने चतुर्वेदी का अधिकार छीना है. पार्टी ने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस्तीफा भी मांगा है.

पार्टी का कहना है कि एनडीए सरकार ने पहले दिल्ली की एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकार कम किए गए. और अब देश के इमानदार अधिकारियों में शुमार अधिकारी को हटा दिया गया. दूसरी तरफ दिलीप पांडेय ने बताया कि एनडीए सरकार के इस फैसले का आप पुरजोर विरोध करेगी. फिलहाल 08088331113 नंबर जारी किया जा रहा है. आम लोग इस पर मिस्ड काल करके चतुर्वेदी का समर्थन कर सकते हैं.

वहीं, पार्टी सोशल मीडिया पर भी सरकार के फैसले के खिलाफ मुहिम छेड़ेगी. ज़रूरत पड़ी तो सड़क पर भी चतुर्वेदी के समर्थन में आवाज़ उठाई जाएगी.

Share This Article