एम्स के सीवीओ संजीव चतुर्वेदी मामले में हो सीबीआई जांच- आप

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके एम्स अस्पताल के सीवीओ संजीव चतुर्वेदी को हटाए जाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन पर बड़ा हमला बोला है.

केजरीवाल ने कहा कि हर्षवर्धन ने एक साजिश के तहत कुछ नेताओं के इशारे पर ऐसा किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और साथ ही हर्षवर्धन को इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो भाजपा पार्टी को उनसे इस्तीफा ले लेना चाहिए. हर्षवर्धन के इस व्यवहार से उनकी ईमानदारी पर सवाल उठते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि संजीव चतुर्वेदी एक ईमानदार अधिकारी हैं, और उनके ईमानदार होने की सजा उन्हें अपना पद गंवा कर मिली है. केजरीवाल का आरोप है कि संजीव चतुर्वेदी को हटाने के पीछे एक गहरी साजिश है.
उन्होंने कहा कि एक आईएएस अधिकारी को बचाने के लिए हरियाणा के भाजपा नेता जेपी नड्डा ने उनकी शिकायत की थी. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि संजीव चतुर्वेदी को सीवीसी से अनुमति न लिए जाने के बहाने पद से हटा दिया गया है, जो कि सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि संजीव ने एम्स से भ्रष्टाचार को मिटाने की कोशिश की तो भाजपा सरकार को यह पसंद नहीं आया. उन्होंने कहा कि संजीव चतुर्वेदी ने अपने पद पर पूरी ईमानदारी बरतते हुए आईएएस विनीत चौधरी के खिलाफ कार्रवाई की जो कि नड्डा के करीबी हैं. इसी का खामियाजा चतुर्वेदी को भुगतना पड़ा है.

Share This Article