एशियाई खेलों की 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगा भारत

Beyond Headlines
1 Min Read

Dhirendra Singh for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : भारत सितंबर माह में शुरु हो रही एशियाई खेल की कुल 38 स्पर्धाओं में से 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगा. इन प्रतियोगिताओं में भारत में सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट भी शामिल है.

भारतीय खेल प्राधिकरण ने अधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टी कर दी है कि 19 सितबंर से शुरु हो रहे एशियाई खेलों में भारत 11 प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं लेगा. साई ने बेसबॉल, बॉलिंग, फेंसिंग, कराटे, मॉर्डन पेंटाथनॉल, रगबी, सॉफ्ट बॉल, सॉफ्ट टेनिस, ट्रायथलन खेलों में भारत की खराब स्थिति को देखते हुए इन प्रतियोगिताओं में भाग न लेने का फैसला लिया है.

वहीं इन खेलों में क्रिकेट टीम के हिस्सा न लेने का उन्होंने कारण बताया कि बीसीसीआई एक स्वतंत्र संस्था है और वे ही स्वयं एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की इच्छुक नहीं है.

Share This Article