भारतीय नक़्शे के साथ धराया संदिग्ध ‘चीनी’

Beyond Headlines
Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

बिहार के ज़िला पश्चिम चम्पारण के रामनगर में मसान डैम कॉलोनी के पास से सोमवार की सुबह एक संदिग्ध चीनी व्यक्ति को एसएसबी जवानों ने उस समय धर दबोचा जब वह झाड़ियों में छिपकर बैठा था.

बताया जाता है कि चीनी शक्ल वाले इस शख्स के पास से एक बैग मिला, जिसमें कपड़े व एक डायरी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली समेत कई स्थानों के नक्शे भी मिले. दिल्ली के नक़्शे में एक विशेष हिस्से को लाल स्याही से घेरा भी गया है.

नक़्शे में दिल्ली मार्क होने के कारण कई तरह की चर्चा हो रही है. तो वहीं संदिग्ध की बोलचाल की भाषा  नहीं समझने के कारण पुलिस को कोई खास जानकारी नहीं मिल सकी है. ऐसे में गिरफ्तारी के बाद एसएसबी ने उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है.

रामनगर की एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संदिग्ध व्यक्ति  के पास से मिले नक़्शे में दिल्ली को मार्क किया गया है, जबकि डायरी में लिखी गई भाषा समझ में नहीं आने के कारण पुलिस को उसके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

आगे उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को एसएसबी के 21वीं बटालियन के के कमांडेंट अशोक सेरान ने पकड़ा और थाने को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसको थाने ले आई. संदिग्ध की उम्र लगभग 45 वर्ष है. देखने में चीनी नीगरिक की तरह लग रहा है. उसके पास कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं है.

इधर, प्रभारी थाना अध्यक्ष बी.के. सिंह ने बताया कि इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

Share This Article