आरटीआई: पीएमओ ने वाड्रा पीआईएल में गहरी व्यक्तिगत रूचि ली थी

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

डीएलएफ-वाड्रा प्रकरण में विधिक कार्य विभाग, विधि मंत्रालय से लखनउ की आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. नूतन ठाकुर को आरटीआई से हासिल महत्वपूर्ण नोटशीट से यह साफ़ जाहिर होता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) सहित पूरी सरकार ने इस मामले में गहरी रूचि ले रही थी.

इस मामले में स्वयं पीएमओ ने 05 नवम्बर 2012 को विधिक कार्य विभाग को विस्तृत निर्देश भेजे थे. जिसमें डॉ. ठाकुर द्वारा इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में इस प्रकरण में दायर याचिका का शुरुआती स्तर पर ही पुरजोर विरोध के निर्देश शामिल था. तत्कालीन नए विधि मंत्री अश्विनी कुमार से व्यक्तिगत निर्देश लेने को भी कहा गया था.

निर्देश में कहा गया था कि याचिका की प्रति पीएमओ को नहीं मिली है, जब कि लखनऊ स्थित सहायक सोलिसिटर जनरल आई एच फारुकी ने 09 अक्टूबर को याचिका दायर होने के साथ उसकी प्रति पीएमओ के सचिव को भेज दी थी.

प्रतिशपथपत्र एटोर्नी जनरल से परामर्श से बनाया गया था और उनकी राय के अनुसार मोहन पराशरन, तत्कालीन अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल को लखनऊ जाकर बहस करने को कहा गया था.

मामला इतना महत्वपूर्ण था कि अश्विनी कुमार ने हस्तलिखित नोट में लिखा कि पीएमओ का 05 नवम्बर का निर्देश उन्हें 17 नवम्बर को दिखाया गया, भविष्य में कोई निर्देश प्राप्त होते ही तत्काल उनके सामने रखा जाये.

Vadra Note P1

Vadra Note P2

Vadra Farooqui letter

Vadra Minister Note

Share This Article