अदालत की टिप्पणी से दिल्ली नगर निगम का असली चेहरा सामने आया

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की ताजा टिप्पणी से भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम का असली चेहरा सामने आया है.

आप ने कहा कि भाजपा पिछले सात साल से दिल्ली नगर निगम में काबिज है और तीन भागों में विभाजन के वाबजूद निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है, साथ ही इससे दिल्ली की जनता पूर्णत: वाकिफ है.

केंद्र सरकार ने दो अक्तूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरूआत की थी, तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और दिल्ली की जनता ने इसमें सक्रिय रूप से हिस्सा लिया और अलग-अलग क्षेत्रों में कचरा स्थिति से संबंधित कम से कम दस हजार तस्वीरें आप के व्हाट्स एप हेल्पलाइन नंबर पर भेजे और आम आदमी पार्टी ने उन सभी तस्वीरों को तीनों नगर निगम के महापौरों को भेज दी.

बता दें कि 17 सितंबर को दिल्ली उच्चन्यायालय को यह भी पता चला कि दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने द्वारका को साफ-सुथरा दिखाने के लिए फर्जी तस्वीरें प्रस्तुत की थी. वहीं पांच नवंबर को भी अदालत ने कहा कि एमसीडी गंदा भारत अभियान चला रहा है और यह भी कहा कि दिल्ली में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने और लोगों में इसके लिए जागरूकता पैदा करना एमसीडी की प्रथामिकता है.

बीजेपी एमसीडी में अपनी असमक्षता को ज्यादा दिनों तक नहीं छिपा सकती है. आम आदमी पार्टी  एमसीडी की असलियत को जनता के सामने लेकर जाएगी और आगामी विधानसभा चुनाव प्रचार के अभियान में शासन की भाजपा के मॉडल के रूप में एमसीडी की असमक्षता को पेश करेगी.

Share This Article