दिल्ली के कुछ सीटों से चुनाव लड़ने की तैयारी में एमआईएम!

Beyond Headlines
2 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

दिल्ली में चुनाव की तारीख भले ही अभी तय न किया गया हो. पर चुनावी सरगर्मियां अभी से अपने उफान पर हैं. पूरे शहर में होर्डिंग व पोस्टर लगने शुरू हो चुके हैं. यहां तक कई नेताओं खुद के नाम का ऐलान करके चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है. पार्टी बदलने का दौर भी शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी में…

इस बीच ख़बर यह भी है कि ओवैसी ब्रदर की पार्टी एमआईएम भी दिल्ली चुनाव में कूदने का मन पूरी तरह से बना चुका है. तैयारी दिल्ली के कुछ सीटों से चुनाव लड़ने की है.

सुत्र बताते हैं कि दिल्ली के कुछ गिने-चुने सीटों से उम्मीदवारों को ढ़ूंढ़ने का काम शुरू भी कर दिया गया है. जल्द ही पूरी प्रक्रिया पूरी करके नामों का ऐलान किया जा सकता है.

सुत्र बताते हैं कि दिल्ली चुनाव का पूरा कमान औरंगाबाद से विधायक बने इम्तियाज़ जलील को दिया जा सकता है. क्योंकि वो मीडिया से जुड़े रहे हैं, और सियासी हल्कों में काफी पकड़ रखते हैं.

लेकिन जब इस संबंध में इम्तियाज जलील से बात की गई तो उन्होंने से इस बात से इंकार किया और बताया कि उन्हें अभी इसकी खबर नहीं है.

हालांकि ओवैसी भी पहले मीडिया में कह चुके हैं कि दिल्ली चुनाव के बारे में पार्टी ने इस वक्त हां या न किसी प्रकार का फ़ैसला नहीं किया है. कुछ लोग ज़रूर संपर्क में आए हैं, जो चाहते हैं कि वो एमआईएम के टिकट पर चुनाव लड़ें, लेकिन हमारी पार्टी का एक मत साफ है. हम किसी दूसरी पार्टी के नाराज़ नेताओं को लेकर अपना आधार नहीं बनाना चाहते हैं. हम जहां भी कदम रखने का फ़ैसला करते हैं, नया और अच्छा उम्मीदवार खोजते हैं. अगर कोई अच्छा और सही उम्मीदवार मिला, तो चुनाव में उतरने की सोच सकते हैं.

Share This Article