दिल्ली के राजौरी गार्डन में एक महिला डॉक्टर पर एसिड अटैक

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर एक महिला पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है. राजौरी गार्डन इलाके में एक महिला डॉक्टर पर दो बाईक सवारों ने तेजाब फेंक दिया. तेजाब ने डॉक्टर के चेहरे और कुछ अंगों को प्रभावित किया है.

महिला को तत्काल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान ले जाया गया. जहां फिलहाल महिला का इलाज चल रहा है. पुलिस ने डॉक्टर पर जानलेवा हमले का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

सूचना के मुताबिक महिला डॉक्टर पश्चिम दिल्ली के हरि नगर इलाके में रहती है और बसई दारापुर के ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर है. आज सुबह वह घर से अस्पताल के लिए जा रही थी कि तभी रास्ते में उनके साथ यह घटना हुई.

बताया जा रहा हैं कि आज सुबह डॉक्टर घर से निकली तभी दो बाइक सवार लोगों ने उसका पीछा करना शुरु कर दिया. कुछ दूर जाने पर बाइक के पीछे बैठे शख्स ने महिला डॉक्टर का पर्स छीनने का प्रयास किया. स्कूटी पर सवार डॉक्टर ने इसका विरोध किया.

इसी दौरान बाइक सवार एक व्यक्ति ने चलती गाड़ी से ही महिला पर तेजाब फेंका जो उनके मुंह और शरीर के अन्य हिस्से पर गिरा. तेजाब फेंकने की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो जाने की बात की जा रही है. पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

एम्स प्रवक्ता डॉक्टर अमित गुप्ता ने बताया कि महिला को गंभीर अवस्था में एम्स के आरपी सेंटर में लाया गया. जिसे कार्निया विशेषज्ञ डॉक्टर तुषार अग्रवाल की निगरानी में रखा गया है.

उन्होंने बताया कि महिला के फिलहाल कई महत्वपूर्ण टेस्ट किए गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. फिलहाल महिला को सघन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया है.

Share This Article