केजरीवाल ने जगदीश मुखी के बाद अब स्मृति ईरानी को बताया भाजपा मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार

Beyond Headlines
1 Min Read

Avdesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भाजपा के मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए पहले जगदीश मुखी का नाम उछाला था. लेकिन अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम लेकर सबको चौंका दिया है.

उन्होंने ट्वीट कर पूछा है दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने पर स्मृति ईरानी को मुख्यमंत्री बनाने की चर्चा चल रही है, यह सच है क्या?

बता दें कि आम आदमी पार्टी पहले दिल्ली में केजरीवाल बनाम जगदीश मुखी अभियान चला रही थी. सोशल मीडिया समेत शहर में ऐसे पोस्टर भी लगाए थे, जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मुखी को भाजपा के मुख्यमंत्री पद उम्मीदवार के तौर पर दिखाया जा रहा था. लेकिन हाल ही में जगदीश मुखी ने इसके लिए केजरीवाल को कानूनी नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी. केजरीवाल के ट्वीट के बाद ट्विटर पर एक बार फिर बहस ‌छिड़ गई है. आप और भाजपा कार्यकर्ता इस पर तेजी से टिप्पणी कर रहे हैं.

Share This Article