छह बिजली कंपनियां चलाते हैं सतीश उपाध्याय इसलिए नहीं घट रहे बिजली के दाम –केजरीवाल

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आज जमकर हमला बोला है. केजरीवाल ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय पर आरोप लगया है कि वह दिल्ली में छह बिजली कंपनियां चलाते हैं. इललिए पिछले सात माह में दिल्ली में बिजली के दो बार दाम बढ़े हैं. जबकि भाजपा ने चुनाव में वादा किया था कि वह बिजली के 30 प्रतिशत दाम कम करेगी. आप ने सवाल किए हैं कि भाजपा बिजली कंपनियों की मदद क्यों कर रही है?

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार ने बिजली के दाम आधे कर दिए थे. लेकिन भाजपा ने पिछले सात माह में भाजपा ने दो बार बिजली के दामों में बढोत्तरी की है. उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ ऐसे दस्तावेज़ सामने आए हैं, जो यह बयान करते हैं कि भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की छह बिजली कंपनियां हैं. इनमें से एक कंपनी एनसीएनएल इनफोमीडिया प्राइवेट लिमिटेड है. जो कि दिल्ली में बिजली कंपनी बीएसईएस के लिए मीटर लगाने और बदलने का काम करती है. भाजपा उपाध्यक्ष आशीष सूद इस कंपनी के निदेशक रह चुके हैं.

उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को माल सप्लाई करने वाले लोगों को दिल्ली भाजपा का अध्यक्ष और उपाध्यक्ष क्यों बनाया गया है. बिजली घरानों से संपर्क होते हुए भी भाजपा ने उन्हें अध्यक्ष और उपाध्यक्ष क्यों बनाकर रखा हुआ है. वहीं भाजपा ने बिजली कंपनियों के मालिक अनिल अंबानी को स्वच्छ भारत अभियान का एम्बेसडर बनाया हुआ है. इस रिश्ते की क्या वजहें हैं. भाजपा सार्वजिनक करे.

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि भाजपा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कंपनियों ने आजतक कितने मीटर सप्लाई किए हैं. यह मीटर उन्होंने किससे खरीदे और कितने में खरीदे और बीएसईएस को कितने में बेचे.

Share This Article