भाजपा और कांग्रेस दिल्ली में गंदी राजनीति कर रही हैं –संजय सिंह

Beyond Headlines
3 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

दिल्ली में विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद भी नेताओं का दल बदने क्रम अभी भी जारी है. इस क्रम में आज भजापा और कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी की शरण ली है.

इस पर आप प्रवक्ता संजय सिंह ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि यह दोनों पार्टियां दिल्ली में गंदी राजनीति कर रही हैं. जिससे परेशान होकर लोग आम आदमी पार्टी पर विश्वास कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों में लोग अपने आप को स्वतंत्र महसूस नहीं कर पा रहे हैं. इसलिए लोग केजरीवाल और आप पार्टी पर विश्वास करके आप का दामन थाम रहे हैं.

ओखला से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी धीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश कांग्रेस सचिव रविंद्र कोचर और कांग्रेस की पूर्व युवा उपाध्यक्ष कुमारी शबनम खान आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. इस पर आप नेता संजय सिंह ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा में लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं और आप पार्टी के कार्यो और मुद्दों को लोग पसंद कर रहे हैं, जिससे प्रभावित होकर यह लोग आप में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल और भी कुछ लोग आप पार्टी में शामिल होने वाले हैं.

वहीं भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में दो सौ यूनिट पर 1.50 रुपए प्रति यूनिट के वादे पर आप ने कहा कि भजापा को आज यह याद आया हैं कि दिल्ली में बिजली के दाम कम होने चाहिए. जबकि भाजपा ने पिछले चुनावी वादों में भी दिल्ली में 30 प्रतिशत बिजली के दाम कम करने की बात कही थी. लेकिन आज तक उस पर कोई काम नहीं किया गया है. आप ने कहा कि यह सब वोट बटोरने की राजनीति है और यह सब भाजपा की कथनी है जबकि करनी अलग है.

वहीं आप प्रवक्ता आशुतोष ने शशि भूषण के बयान पर कहा कि वह हमारे अभिभावक की तरह हैं. हम उनसे बात करेंगे. यह देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसमें सबको अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है.

उन्होंने कहा कि आज किरण बेदी ने श्री भूषण से मिलने का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने उनसे मिलने को मना कर दिया.

उन्होंने कहा कि बेदी शायद यह सोच रही हैं कि वह यह बयान देने के बाद उनका समर्थन करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. इसलिए उन्होंने बेदी से मिलने से साफ मना कर दिया है और साथ ही कहा कि वह भाजपा के समर्थन में नहीं है वह आप के समर्थन में है और उसी के समर्थन में रहेंगे.

Share This Article