कुमार विश्वास को पड़े अंडे

Beyond Headlines
2 Min Read

Avdhesh Kumar for BeyondHeadlines

नई दिल्ली : लक्ष्मीनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उमीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे कुमार विश्वास पर अंडे फेंके गए. इस मामले को कुमार विश्वास ने बड़ी सहजता से लेते हुए इस पर कहा कि मैंने आने से पहले सोचा था कि शायद ज्यादा लोग मुझे सुनने नहीं नहीं आएंगे. लेकिन यहां तो हजारों की भीड़ के साथ अंडे भी आ रहे हैं. बता दें कि केजरीवाल पर भी उनकी जनसभाओं में अंडे फेंके जा रहे हैं.

विश्वास ने इस दौरान अपने शायराया अंदाज में कहा कि ‘वह हम पे पत्थर हजार फेंकते हैं, हमने उन्हें जोड़ कर एक घर बना लिया…’ कुमार विश्वास ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि वह लोग आम आदमी पार्टी को दो रुपए का नोट कहते हैं जो अब नहीं चलता, मैं कहता हूं कि दो रुपए का नोट कभी नकली नहीं आता, नकली तो पांच सौ और हजार के नोट आते हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी आम आदमी से चंदा लेकर चुनाव लड़ रही है और आम आदमी के मुताबिक ही नीति बनाएगी. जबकि दूसरे दल बड़े कारोबारियों से चंदा लेते हैं तो जाहिर सी बात हैं कि वह राजनीति रणनीति भी उनके मुताबिक ही बनाएंगे.

Share This Article