केजरीवाल व बेदी का दिल्ली-वासियों का शुक्रिया, बेदी का सरकार बनाने का दावा!

Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines Social Media Desk

दिल्ली के चुनाव खत्म हो चुका है. एक्सिट पोल के आंकड़ें बता रहे कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनना लगभग तय है. वहीं अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीटर के माध्यम से दिल्ली-वासियों का शुक्रिया अदा किया है. साथ ही यह भी कहा कि हमने अपना काम इमानदारी और निस्वार्थ भाव से किया। अब फल भगवान के हाथ में है.

Untitled

वहीं किरण बेदी भी ट्वीटर पर दिल्ली-वासियों का शुक्रिया अदा करते नज़र आई. साथ ही उन्होंने सुपर सर्वे एक्जिट पोल, डाटा माइनेरिया एक्जिट पोल भी ट्वीट किया. जिसके मुताबिक दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती नज़र आ रही है.

Untitled2Untitled1

स्पष्ट रहे कि शाम छह बजे तक 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. अंत तक मतदान केंद्रों पर लंबी क़तारें देखी गईं. अब देखना दिलचस्प होगा कि 10 फरवरी को नतीजे क्या होते हैं.

Share This Article