यादव सिंह जांच आयोग: अभी संसाधन नहीं, बयान में समय

Beyond Headlines
Beyond Headlines
1 Min Read

BeyondHeadlines News Desk

यादव सिंह मामले में गठित एक-सदस्यीय जस्टिस ए.एन. वर्मा जांच समिति अभी अपना काम शुरू करने की स्थिति में नहीं है. इस मामले में पीआईएल करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर ने आज कमीशन के सामने अपना अभिकथन दर्ज कराने हेतु जस्टिस वर्मा से संपर्क किया तो उन्होंने साफ़ कहा कि अभी उन्हें मात्र अधिसूचना की प्रति मिली है.

जस्टिस वर्मा ने बताया कि अभी उन्हें अपना चार्टर भी नहीं मिला है, जिससे उन्हें यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी कमीशन का कार्यक्षेत्र क्या रहेगा. साथ ही उन्हें इस कार्य हेतु अभी कोई भी आवश्यक सुविधा या संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गए हैं और न ही सरकार की ओर से किसी ने उनसे संपर्क कर इसके विषय में कुछ बताया है.

जस्टिस वर्मा ने डॉ ठाकुर से कहा कि जब कमीशन को आवश्यक संसाधन और चार्टर प्राप्त हो जाएगा उसके बाद ही वे कमीशन के सामने अपना अभिकथन दर्ज करा सकती हैं.

Share This Article