योग दिवस कैसे मनाएंगे मुस्लिम संस्थान?

Beyond Headlines
3 Min Read

दारूल उलूम का कहना है कि नमाज़ भी योग जैसी ही है

Afroz Alam Sahil for BeyondHeadlines

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने एक सर्कूलर जारी कर देश के तमाम सरकारी और नीजि विश्विविद्यालयों से योग दिवस मनाने के लिए कहा है.

दिल्ली की अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त जामिया मिल्लिया इस्लामिया में योग दिवस मनाने की तैयारियां की जा रही हैं. योग दिवस के कार्यक्रमों की ज़िम्मेदारी संभाल रहीं प्रो. तस्नीम मिनई ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को राजपथ भेजा जाएगा.

मिनई ने कहा, ‘योग दिवस मनाने की तैयारियां चल रही हैं. सारी जानकारी हम अभी सार्वजिनिक नहीं कर सकते.’

वहीं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का कहना है कि छात्र गर्मियों की छुट्टी पर हैं, इसलिए योग दिवस नहीं मनाया जाएगा.

यूनिवर्सिटी के सहायक प्रवक्ता जीशान अहमद ने कहा, ‘गर्मी की छुट्टियों में सब बच्चे घर गए हैं. बच्चों के बग़ैर कैसे योग दिवस होगा?’

वहीं भारत में मुसलमानों की प्रमुख मदरसा दारूल-उलूम देवबंद का कहना है कि उसने योग के ख़िलाफ़ कोई फ़तवा जारी नहीं किया है.

दारूल-उलूम देवबंद के प्रवक्ता अशरफ़ उस्मानी ने कहा, ‘हम योग के ख़िलाफ़ कोई फ़तवा नहीं दे रहे हैं. अगर किसी को लगता है कि योग सेहत के लिए फ़ायदेमंद तो वो ज़रूर करे.’

दारूल-उलूम में योग दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हमारे बच्चे पांच वक़्त की नमाज़ पढ़ते हैं, और कुछ तो इससे भी ज़्यादा. नमाज़ भी योग जैसी ही वर्ज़िश है. इसलिए उन्हें योग की ज़रूरत नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘दारूल-उलूम में योग दिवस नहीं मनाया जाएगा. और ना ही इस संबंध में कोई सरकारी आदेश मिला है.’

स्पष्ट रहे कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से 5 जून व 14 मई 2015 को देश के सभी राज्यों के 670 विश्वविद्यालयों को 21 जून 2015 को योग दिवस मनाने का निर्देश दिया गया है. इससे पूर्व भी यूजीसी 20 अप्रैल 2015 को देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को जारी निर्देश में यह सुनिश्चित करने को कह चुकी है कि योग पर प्रमोशनल फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए और प्रचार सामग्री भी वितरित की जाए.

Share This Article